प्रदेश बिहार Featured

UPA नहीं PDA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, शिमला की बैठक में होगा ऐलान

opposition-meeting Patriotic Democratic Alliance: पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीते 23 जून को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि सभी दल एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पटना में हुई गठबंधन की बैठक में शामिल हुए विपक्षी दलों के मोर्चे का नाम सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि गठबंधन का नाम पीडीए (पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक अलायंस) हो सकता है। हालांकि अभी तक गठबंधन के नाम पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है। पहले यह कयास लगाये जा रहे थे कि इस बार भी गठबंधन का नाम यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) होगा, लेकिन इस बार ऐसी संभावना कम है। विपक्षी दलों की शिमला में होने वाली बैठक में गठबंधन के नाम का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सीपीआई महासचिव डी. राजा ने पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में पीडीए को अंतिम रूप दिया जाएगा। ये भी पढ़ें..Monsoon की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, पूरा... शिमला में विपक्षी दलों की आगामी बैठक 10-12 जुलाई के बीच हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 जून को पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक में कांग्रेस, राजद, जदयू, तीन प्रमुख वामपंथी दल, द्रमुक, एनसीपी, पीडीपी, झामुमो और आप समेत गैर बीजेपी 15 पाटियां शामिल हुई थी। बैठक में सभी दलों के पार्टी प्रमुखों ने प्रतिनिधित्व किया था। विपक्षी एकता की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई थी। इस बैठक में विपक्षी दलों के एकजुट होने और भाजपा नीत एनडीए सरकार के खिलाफ सामूहिक रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ने का संकल्प लिया गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)