Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनागालैंड में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, अंतिम यात्रा में...

नागालैंड में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादूनः नागालैंड में शुक्रवार को शहीद प्रदीप थापा का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित आवास अनार वाला पहुंचा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अलावा बड़ी संख्या में सैनिक और स्थानीय लोग हवलदार थापा के अंतिम दर्शन को पहुंचे। देहरादून के अनारवाला निवासी 1/3 गोरखा राइफल्स नागालैंड में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शुक्रवार सुबह को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इसकी सूचना उनके परिवार को देर शाम को मिली। शहीद होने से घर में मातम पसर गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अनारवाला गुच्चुपानी पहुंचकर शहीद हवलदार प्रदीप थापा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शहीद हवलदार प्रदीप थापा का पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं। पूरे सैनिक सम्मान के साथ हवलदार थापा को अंतिम विदाई दी जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं साझा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद हवलदार प्रदीप थापा के बलिदान को हम सब नमन करते हैं। उत्तराखंड सरकार शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक के शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 1,000 ज्यादा मामले आए सामने

19 साल पहले सेना में हुए थे भर्ती
गोरखा राइफल में तैनात 39 वर्षीय हवलदार प्रदीप थापा 19 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी सुजाता थापा, दो बेटियां व एक बेटा है। उनकी बड़ी बेटी 12 साल की है, जबकि दूसरी बेटी दस साल की। एक बेटा एक साल का है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही वह छुट्टी पर घर आए हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें