Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMp News: साइबर ठगों के हौसले बुलंद, अधिकारियों के नाम से...

Mp News: साइबर ठगों के हौसले बुलंद, अधिकारियों के नाम से कर रहे लाखों की ठगी

Mp News :  मध्य प्रदेश में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वहीं अब उनके निशाने पर बिजली उपभोक्ता भी आ गए हैं। ठग बिजली उपभोक्ताओं को तरह-तरह के मैसेज भेजते हैं और बिजली कनेक्शन काटे जाने का डर दिखाकर ठगी करने की कोशिश करते हैं। इन ठगों की जालसाजी का शिकार गांव ही नहीं बड़े शहरों के पढ़े-लिखे लोग भी बन रहे हैं।

अधिकारियों के नाम के बनाए फर्जी अकांउट  

ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि, उन्होंने राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने में भी हिचक नहीं दिखाई। ठगों ने जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर उनके करीबी रिश्तेदार से 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसी तरह, धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया। इतना ही नहीं, बैतूल जिले के आमला से भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को भी ठगने की कोशिश की। जिसके बाद इन सब मामलों को देखते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

Mp News : उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की धमकी 

वहीं अब ताजा मामला बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ा सामने आ रहा है। उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाया होने की बात कहते हुए कनेक्शन काटने के मैसेज आते हैं। ये मैसेज लंबे अरसे से आम लोगों तक पहुंच रहे हैं। इस बात से बिजली विभाग भी परिचित है और उसकी ओर से लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे साइबर ठगों के झांसे में न आएं।

दरअसल, बिजली विभाग तक जो जानकारी आई है उसमें पता चला है कि, साइबर जालसाजों द्वारा बिल का तुरंत भुगतान न करने पर बिजली काटने की धमकी SMS और व्हाट्सएप से दी जाती है। बिल भरने के लिए आई.वी.आर. तकनीक से फोन कॉल पर नंबर दबाने या फिर मोबाइल पर विशेष लिंक से बकाया राशि जमा करने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से कहा है कि इस प्रकार के संदेश और फोन कॉल फर्जी हैं, इन पर ध्यान न दिया जाए। इस प्रकार के साइबर जालसाजों से सतर्क और सावधान रहें।

ये भी पढ़ें: Anantnag Attack: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, तीन जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

वहीं राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वो अपने बिजली बिलों का नकद भुगतान कंपनी के कार्यालय में जाकर करें या फिर ATM मशीन कॉमन सर्विस सेंटर का उपयोग करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें