Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘Brahmastra’ के मेकर्स ने आलिया को दिया बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया...

फिल्म ‘Brahmastra’ के मेकर्स ने आलिया को दिया बर्थडे गिफ्ट, शेयर किया फर्स्ट लुक

मुंबईः अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से चर्चा में है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा नागार्जुन, डिम्पल कपाड़िया और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है।

वहीं अब मंगलवार को आलिया भट्ट के जन्मदिन पर फिल्म से अभिनेत्री की पहली झलक भी सामने आ गई है। आलिया के फर्स्ट लुक को फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। लुक में आलिया ईशा के किरदार में काफी हैरान सी नजर आ रही हैं। फैंस को अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार है। बुधवार को फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जाएगा। अयान मुखर्जी की फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ ब्रह्मा के किरदार में, रणबीर शिव और आलिया भट्ट ईशा के किरदार में नजर आयेंगी।

ये भी पढ़ें..यूपी चुनाव में करारी हार के बाद बसपा में हुआ बदलाव,…

इन सब के अलावा फिल्म में अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को करण जौहर, रणबीर कपूर, अपूर्व मेहता और नामित मुखर्जी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 9 सितंबर,2022 को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें