मंदसौर: भावगढ़ क्षेत्र के ग्राम नंदावता शिवना नदी डेम खिमाजी के खेत के पास एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष का शव बीते दिनों लावारिस अवस्था में मिला था। इस पर थाना भावगढ़ में मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी?
भावगढ थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने सोमवार को बताया कि पुलिस जांच में चंदाबाई पति जुझार नायक निवासी खानपुरा मंदसौर ने मृतिका की शिनाख्त उसकी रेखा पति सोनु नायक निवासी अंबिका नगर दलोदा के रूप में की थी। मर्ग संदिग्ध होने से मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल मंदसौर से पेनल द्वारा करवाया गया तथा जाँच के दौरान साक्षीगणो के कथन लिए गए। जांच में आरोपी नंदु उर्फ नंदकिशोर पाटीदार निवासी राजाखेड़ी के द्वारा मृतिका की गला दबाकर हत्या करना पाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा मृतिका की स्कूटी ग्राम नंदावता शिवना नदी मे फेंक देना बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ग्राम नंदावता शिवना नदी से मृतिका की यामाहा स्कूटी बरामद कर ली तथा आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर पाटीदार को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों…
पुलिस ने बताया कि आरोपी का मृतिका के साथ पारिवारिक संबंध था तथा वह मृतिका को वर्ष 2017 से जानता था। उसने मृतिका के साथ नोटरी कर शादी भी कर रखी थी तथा मृतिका के घर निर्माण का कार्य चल रहा था जिस हेतु मृतिका को 20 हजार रू की आवश्यकता थी।मृतिका आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर से पैसे मांग रही थी । आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर ने पैसे देने का कहकर मृतिका को शिवना नदी के पुलिया ग्राम नन्दावता पर लेकर आया व मृतिका को समझाने लगा। उसके नहीं मानने पर आरोपी नन्दू उर्फ नन्दकिशोर ने मृतिका रेखा नायक का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…