अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों पर उमड़े रोजेदार, कल मनाई जाएगी ईद

21

namaz-offers

खूंटी: माह रमजान के आखिरी जुमा की नमाज जिलेभर में पूरी अकीदत और पाकीजगी के माहौल में अदा की गई। तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी में रोजेदारों ने भारी संख्या में शहर और आसपास की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की।

शुक्रवार को अलविदा जुमा को लेकर सुबह से ही मुस्लिम बहुल मोहल्लों में उत्साह का माहौल था। लोग अलविदा जुमा की नमाज के लिए सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। रमजान की आखिरी जुमे की नमाज पढ़ने के साथ ही ईद की तैयारियों में जुट गए है। शहर के जोहरा मस्जिद में 12.30 बजे नमाज अदा की गई, जबकि बड़ी मस्जिद में 1.30 बजे अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई और मदीना मस्जिद में एक बजे नमाज पढ़ी गई।

जिले की सबसे बड़ी जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज में अदा हुई, जिसमें शहर काजी व पेशे इमाम मोहम्मद मुहिबुल्ला ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ाई। इससे पहले अपनी तकरीर में उन्होंने कहा कि अफसोस है कि माहे रमजान अब हमसे रुख्सत हो रहा है। इसके साथ ही नमाजी भी मस्जिदों से रुख्सत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि माहे रमजान अहले इमान को दर्स देता है कि कैसे साल भर लोग तकवा, ईमानदारी और बंदगी के साथ अपनी जिंदगी गुजारे। उन्होंने बताया कि अलविदा की नमाज में शहर में सुख-शांति और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी गई।

ये भी पढ़ें..Eid Special Recipe: ईद पर बनाएं चिकन दम बिरयानी, आसान

बताया गया कि खूंटी में शनिवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। जोहरा मस्जिद में सुबह आठ बजे, जामा मस्जिद में दो पाली में नमाज अदा की जाएगी, जिसका समय है 7.45 और आठ बजे। मदीना मस्जिद में आठ बजे नमाज अदा की जाएगी, जबकि तोरपा, कर्रा, रनिया और मुरहू में भी आठ बजे नमाज पढ़ी जाएगी। अड़की के सिंदरी में भी आठ बजे नमाज पढ़ी जाएगी। ईद की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। मस्जिदों से लेकर ईदगाह के आसपास मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)