Home फीचर्ड दर्शकों को पसंद आ रही ‘द केरला स्टोरी’

दर्शकों को पसंद आ रही ‘द केरला स्टोरी’

the-kerela-story

लखनऊः धर्मांतरण, एक ऐसा ज्वलंत मुद्दा है, जो समय-समय पर देश में उठता रहता है। इस पर भले ही राजनीतिक दल चुप्पी साधना उचित समझते हैं, लेकिन इस मुद्दे को कहानी में पिरोकर पर्दे पर पेश किया है विपुल अमृतशाह ने। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्मित ‘द केरला स्टोरी’ आज देश में धर्मांतरण की आड़ में चल रहे सुनियोजित व सुगठित षडयंत्र से पर्दा उठाती है, जो दर्शकों को झकझोंर कर रख देती है।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही देश में राजनीति गरमा गई है। केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) व कांग्रेस लगातार फिल्म व निर्माताओं का विरोध कर रही है। इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि फिल्म से राज्य में धार्मिक सद्भावना को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।

देश का एक वर्ग भले ही फिल्म का विरोध कर रहा हो, लेकिन दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है। बाॅक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ की कमाई की है। दूसरे दिन की कमाई में उछाल से जानकार ये मान रहे हैं कि यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी और रिकाॅर्ड बिजनेस करेगी। बता दें कि इस फिल्म के निर्माण में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

तमिलनाडु में रिलीज पर रोक –

फिल्म को देश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पिछले दिनों तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (एनटीके) द्वारा विरोध के बाद थियेटरों में फिल्म की रिलीज रोक दी गई। विपुल अमृतशाह द्वारा निर्मित व सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरला स्टोरी में अदा शर्मा, सिद्धि इडनानी, सोनिया बलानी व योगिता बिहानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

यह भी पढ़ेंः-Kareena Kapoor के व्यवहार से नाराज हुए फैंस, जमकर लगाई क्लास

पीएम मोदी ने भी किया जिक्र –

पिछले दिनो कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का जिक्र करते हुए इसे लव जिहाद बताया है। फिल्म पर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा था कि ‘यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस समाज को नष्ट करने की इस आतंकवादी प्रवृत्ति के साथ खड़ी है।’ साथ ही उन्होंने इसे आतंकवादी साजिश बताया है।

क्या है विवाद –

फिल्म को लेकर कई संगठनों ने विरोध किया। फिल्म के ट्रेलर में यह दावा किया गया है कि केरल की लड़कियां लापता हो रही हैं, जिन्हें बाद में आतंकवादी संगठन, आईएसआईएस में शामिल किया जा रहा है। ट्रेलर जारी होने के बाद ही इस पर विवाद शुरू हो गया है। सीपीआई एम के नेतृत्व वाले वाम व यूडीएफ व जमीयत उलेमा ए हिंद ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिल्म की रिलीज से पहले प्रस्तावना और कुछ सीन्स में बदलाव किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version