मुंबईः निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन जोरदार शुरुआत की है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने ’शहजादा’ और ’द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। महज 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी व्यवसायिक फिल्मों को पछाड़ दिया है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने पहले दिन भारी कमाई के साथ 2023 की सर्वश्रेष्ठ रिलीज़ फिल्मों की सूची में प्रवेश किया है। जहां एक तरफ इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता है। वहीं दूसरी तरफ इसे विपक्ष का फायदा भी मिलता है। दर्शक ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) देखने के लिए सिनेमाघरों में भर जाते हैं। फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े हाल ही में सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ’द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) ने पहले दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, फिलहाल ये शुरुआती अनुमान हैं। इसलिए आधिकारिक आंकड़ा सामने आने के बाद इसमें थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है। वहीं कुछ विश्लेषकों की माने तो फिल्म वीकेंड कलेक्शन में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
ये भी पढ़ें..‘The Kerala Story’ के सपोर्ट में उतरीं Kangana Ranaut, फिल्म का…
निर्देशक सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) में तीन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवॉश कर इस्लाम कबूल कराया गया। इसके बाद वह आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)