Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकपिल शर्मा के शो में नहीं हुआ ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘केजीएफ चैप्टर...

कपिल शर्मा के शो में नहीं हुआ ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का प्रमोशन, केआरके ने बताई वजह

मुंबईः अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट केआरके उर्फ कमाल राशिद खान एक बार फिर से अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं। अपने इस ट्वीट में केआरके ने हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स और केजीएफ 2 को कपिल शर्मा के शो पर प्रमोट न करने की वजह बताई है।

केआरके ने ट्वीट कर दावा किया है कि- द कपिल शर्मा शो पर फिल्म प्रमोट करने के लिए शो निर्माताओं ने 25 लाख मांगे थे। जिसके लिए इन फिल्मों के मेकर्स ने मना कर दिया। बावजूद इसके ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। दरअसल अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें..तीन लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से जीते शत्रुघ्न…

कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित इस फिल्म का प्रमोशन टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के मंच पर नहीं किया गया था, जिसकी वजह से यह मामला काफी चर्चा में भी रहा। वहीं साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 का भी प्रमोशन कपिल के शो पर नहीं किया गया। यह फिल्म बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 134 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। ऐसे में अब ये फिल्म रोजाना बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें