पटनाः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गत पांच मई से बिहार में लगाए गए लॉकडाउन से जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। वहीं, प्रदूषण के मामले में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है। पूरे बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया। वहीं, पटना में यह 87 रहा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से राजधानी की हवा भी साफ हो रही है।
लाॅकडाउन के सातवें दिन ही पटना की हवा से करीब 50 प्रतिशत प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है। बुधवार को राजधानी पटना का एक्यूआई का स्तर 87 पर पहुंच गया है। पांच मई के पहले एक्यूआई लेवल 145-150 से ऊपर था। राजधानी पटना के अलावा बिहार के चार अन्य प्रमुख नगर भागलपुर 90, गया 54, मुजफ्फरपुर 65 और राजगीर में एक्यूआई स्तर 121 दर्ज किया गया। वातावरण में 50 से कम एक्यूआई स्तर को अच्छा माना जाता है, जबकि 50 से 100 के बीच का औसत और 100 से ऊपर का खराब माना जाता है। वायु प्रदूषण विशेषज्ञों ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद पटना में एक्यूआई का स्तर तेजी से घटने लगा है।
यह भी पढ़ेंःफिल्म ‘हम अकेले हैं तुम अकेले’ में पहली बार जरीन निभाएंगी…
इसकी मुख्य वजह है भवन निर्माण कार्य में कमी, सड़क पर वाहनों की कमी और लोगों को घरों से कम बाहर निकालना है। छह दिन में 50 प्रतिशत से ज्यादा वायु प्रदूषण में कमी आई है। हालांकि, तारामंडल और सचिवालय इलाके की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। इन इलाकों में एक्यूआई लेवल 160 तक पहुंचा है। इसकी वजह यह है कि जो भी गाड़ियां चल रही हैं, उनमें से ज्यादातर इन्हीं इलाकों से गुजरती हैं। वहीं, गांधी मैदान, वेटनरी मैदान, पटना सिटी सहित अन्य आसपास के इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 से नीचे रहा।