सूर्य की तपिश से बढ़ी गर्मी, तीन दिन बाद मानसून के सक्रिय होने की संभावना

0
42

कानपुरः जून माह में तेजी दिखाने वाला मानसून पिछले एक सप्ताह से उत्तर प्रदेश में लगभग गायब सा हो गया है। जिससे मौसमी सिस्टम पूरी तरह से असुविधाजनक हो गया है और सूर्य देवता की उगलती आग से लोग हलकान हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अभी भी यह संभावना जतायी जा रही है कि तीन दिन बाद ही मानसून सक्रिय होगा, तभी लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय कारणों से क्षेत्रीय स्तर पर हल्की बारिश होती रहेगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसमी सिस्टम ऐसा बन गया है कि मानसूनी बारिश लगभग गायब हो गयी है। हालांकि क्षेत्रीय स्तर पर स्थानीय कारणों से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो जाती है, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को और परेशान कर रही है। बताया कि अभी तीन दिनों तक मानसून फिलहाल सक्रिय होता नहीं दिख रहा है और इसके बाद ही मानसूनी बारिश होगी। यह अलग बात है कि दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के कारण लू का प्रकोप कम हो गया है, पर वातावरण में नमी और आर्द्रता के कारण उमस भरी गर्मी से अभी लोगों को निजात नहीं मिलने वाली है।

यह भी पढ़ेंःआखिर क्यों भगवान जगन्नाथ को लगाया जाता है खिचड़ी का भोग, जानें पूरा रहस्य

पिछले पांच दिनों से कानपुर सहित पूरे मण्डल में कई जगहों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। बताया कि अगले तीन दिन तापमान इसी तरह बना रहेगा और स्थानीय कारणों से हो रही हल्की बारिश से वातावरण में नमी भी रहेगी, जिससे लोगों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिलेगी। इसके साथ ही आसमान में बदली बनी रहेगी, जिससे लू के प्रकोप से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।