Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअभी थमा नहीं है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में मिले...

अभी थमा नहीं है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में मिले 41,506 नये संक्रमित, 895 लोगों की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामले में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 41 हजार 506 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 895 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 41 हजार 526 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है।

पिछले 20 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.25 प्रतिशत रही है। रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 07 लाख 94 हजार 456 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक 4 लाख 08 हजार 040 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख 54 हजार 118 हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 2 करोड़ 99 लाख 75 हजार 064 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः माॅडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाले पारस छाबड़ा इस शो के रह चुके हैं विनर

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 43.08 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 37.60 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें