Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशThe Great Khali बोले- भारत में रेसलिंग का अच्छा स्कोप, लेकिन इस...

The Great Khali बोले- भारत में रेसलिंग का अच्छा स्कोप, लेकिन इस बात का होता है दुख

बीकानेर: भारतीय प्रोफेशनल रेसलर, कुश्ती प्रमोटर एवं अभिनेता दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली ने शुक्रवार को बीकानेर में कहा कि भारत में कुश्ती की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण हो जाता है। यदि खेलों में राजनीतिकरण न हो तो भारत कुश्ती के क्षेत्र में काफी आगे जा सकता है।

छात्रों ने की खेलों को राजनीति से दूर रखने की वकालतः The Great Khali

यूपी, पंजाब और हरियाणा के कई पहलवान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोचिंग के भी कुछ छात्र हैं। उन्होंने खेलों को राजनीति से दूर रखने की वकालत की। जिले के खाजूवाला में जेनोवा सोलर कंपनी की ओर से 9 नवंबर को आयोजित सीडब्ल्यूई लाइव फाइट में भाग लेने बीकानेर आए खली ने पत्रकारों से कहा कि जिले के खाजूवाला के युवाओं की तरह पूरे देश के युवाओं को कुश्ती को लेकर आगे आना चाहिए। जिन्होंने उन्हें इस खेल को बढ़ावा देने के लिए फिर से बुलाया है। इसके जरिए युवा प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। मेरी इच्छा है कि मैं खाजूवाला की तरह इस खेल को पूरे देश के गांव-गांव तक पहुंचाऊं ताकि मेरे जैसे कई खली तैयार हो सकें।

उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए नशे की लत को दूर किया जा सकता है। युवाओं का ध्यान खेलों की ओर लगाया जाए, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए तो उन्हें नशे की लत से दूर रखा जा सकता है। खली ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की में खेलों का योगदान भी अहम होता है। यह तभी हो सकता है जब युवा पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा खेलों को अपनाए। मैं देश को ज्यादा से ज्यादा खली देने की कोशिश करूंगा।

यह भी पढ़ेंः-Education Minister ने अभ्यर्थियों को सौंपे बेसिक शिक्षक नियुक्ति पत्र, कही ये बात

ये भी होंगे लाइव फाइट का हिस्सा

जेनोवा सोलर के राजस्थान प्रभारी यूनुस खान ने बताया कि लाइव फाइट का मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे। उनके साथ जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर, कॉमेडियन राजपाल यादव, लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। खान ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान जेनोवा सोलर परिवार से जुड़े सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सौर ऊर्जा का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें