Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमणिकर्ण मारपीट मामले में सीएम बोले- पर्यटकों की सुरक्षा के प्रति सरकार...

मणिकर्ण मारपीट मामले में सीएम बोले- पर्यटकों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर

Himachal-Pradesh-Chief-Minister-Sukhwinder-Singh-Sukhu

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुल्लू जिले में स्थित मणिकर्ण में पंजाबी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले पंजाबी और अन्य पर्यटकों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर और यह जिम्मेदारी सरकार की है।

मुख्यमंत्री सुक्खू सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि यह मामला धार्मिक और राजनीतिक नहीं है। कुछ युवा साथी आपस में भिड़ गए और उसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ चीजें वायरल हुई जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया । किसी बात को लेकर रविवार रात को पंजाब से आए श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में कहासुनी व मारपीट हो गई थी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया और अब स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें..नकली नोटों के कारोबारी ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, पानी की टंकी में मिले टुकड़े

सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल व पंजाब में आपसी भाईचारा है और सरकार पंजाब के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर है और हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी है। कानून- व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है ।

उल्लेखनीय है कि मणिकर्ण साहिब में गुरुद्वारा है और यहां बड़ी संख्या में पंजाब से सिख संगत आती है। रविवार रात यहां किसी बात को लेकर सिख युवाओं का स्थानीय युवक से विवाद हो गया। इसके बाद पंजाबी सैलानियों ने युवक की पिटाई की और घरों पर पत्थर फेंके। इसके अलावा आसपास कई गाड़ियां तोड़ दिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें