Home अन्य क्राइम Palamu: प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल, युवती ने उठाया खौफनाक कदम

Palamu: प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल, युवती ने उठाया खौफनाक कदम

crime-in-ranchi

रांची: झारखंड के पलामू (Palamu) में एक महिला और उसके दो भाइयों ने मिलकर 19 साल के युवक की हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। महिला का कहना है कि युवक उसे शादी से पहले संबंधों को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था।

पुलिस ने करीब 15 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मारे गए युवक का नाम नयन कुमार सिंह है। वह पलामू (Palamu) के छतरपुर का रहने वाला था। विगत 22 जून से वह अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी।

ये भी पढ़ें..झारखंड में 24 घंटे के अंदर डैम व जलाशयों में डूबने से 5 बच्चों की मौत

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नयन का एक युवती से प्रेम संबंध था। सूचना के आधार पर पुलिस लड़की के पाटन थाना अंतर्गत बरसैयता गांव पहुंची। पता चला कि वह शादीशुदा है और छत्तीसगढ़ में रहती है। पुलिस ने शक के आधार पर लड़की के ससुराल जाकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

युवती ने स्वीकार किया जुर्म

आखिरकार वह पुलिस के सामने टूट गई और हत्याकांड का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि नयन के साथ उनके शादी से पहले संबंध थे। शादी के बाद भी वह पुराने संबंधों के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई तो नयन उससे मिलने आया। इसकी जानकारी उसने अपने दोनों भाइयों को दी, फिर तीनों ने उसे मारने की योजना बनायी। गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में दफना दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version