रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान बांधों और जलाशयों में डूबने की तीन घटनाओं में पांच बच्चों की मौत हो गयी. ये घटनाएं पलामू, पाकुड़ और हज़ारीबाग़ में हुईं. पलामू की घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार को पिपरा प्रखंड स्थित बरवाडीह हाई स्कूल के दो बच्चे अन्य बच्चों के साथ स्कूल से दो किमी दूर पहाड़ से सटे बांध पर गये थे. यहां नहाते समय डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र पीयूष और शिवम कुमार के रूप में की गई है.
पीयूष शकलदीपा गांव निवासी विजय सिंह का बेटा था, जबकि शिवम मधुबाना गांव निवासी विक्रम सिंह का बेटा था. घटना के बाद बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. दूसरी घटना पाकुड़ की है जहां बंद खदान में सेल्फी लेने के दौरान दो नाबालिग गिरकर डूब गए. बताया गया कि महेशपुर के पास एक बंद खदान में दो नाबालिग सेल्फी ले रहे थे. इसी क्रम में वह गहरे पानी में गिर गया और डूब गया. खदान में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें-पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल, जाना प्रजा का हाल
मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव और दूसरे की नलहट्टी गांव के निवासी के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव ले गये. तीसरी घटना हजारीबाग की है, जहां चरही थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत खदान संख्या 42 में नहाने के दौरान डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 42 कॉलोनी निवासी वैजयंती देवी अपने पति व तीन बच्चों के साथ बंद 42 नंबर खदान में नहाने व कपड़ा धोने गयी थी. इस दौरान वह कपड़े धोने लगी और उसके तीनों बच्चे नहाने लगे. नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. जब वैजयंती ने अपने बच्चों को डूबते हुए देखा तो वह कुछ बोलीं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)