Featured दुनिया

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मिले विदेश मंत्री एस. जयशंकर, बोले-अधिक टिकाऊ होंगे व्यापार संबंध

ब्यूनस आयर्सः भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार संबंधों को अधिक टिकाऊ और महत्वाकांक्षी बनाया जाएगा। अर्जेंटीना की यात्रा पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात में व्यापार संबंधों की प्रगाढ़ता के साथ रक्षा व परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की संभावना पर चर्चा की। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अर्जेंटीना यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने उनका स्वागत किया।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर उनकी अगवानी के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने व्यापार स्तरों को अधिक टिकाऊ और महत्वाकांक्षी बनाने सहित द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। साथ ही ऊर्जा व खाद्य सुरक्षा क्षेत्र में विचारों का आदान प्रदान कर इस दिशा में और अधिक काम करने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने दवा उद्योग सहित सस्ती स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें..Ghulam Nabi Azad : नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद !...

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में परस्पर समन्वय से काम करने पर भी सहमति बनी। पराग्वे व ब्राजील का दौरा पूरा करके अर्जेंटीना पहुंचे भारत के विदेश मंत्री ने अर्जेंटीना के अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मस्सा से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और अर्जेंटीना के बीच आर्थिक सहयोग पर विचार विमर्श किया। जयशंकर ने दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के विस्तार के प्रति सर्जियो मस्सा के सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…