नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक दिन बाद सही साबित हुआ। जिसके चलते मंगलवार सुबह कई इलाकों में हल्के से तेज बारिश देखने को मिली है। बीते कई बार से मौसम विभाग राजधानी क्षेत्र में बारिश का पूर्वानुमान जारी कर रहा था। लेकिन बार-बार ये अनुमान सही साबित नहीं हो रहे थे। मंगलवार सुबह दक्षिण दिल्ली और गुड़गांव में बारिश हुई।
बीते कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को इस बारिश से फौरी राहत मिली। इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के अलावा एनसीआर में बूंदाबांदी होती रहेगी। वहीं 15 और 16 जुलाई को मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान है। इसके बाद 17 और 18 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंःटोक्यो पैरालंपिक में 42 भारतीय पैरा-एथलीट होंगे शामिल
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिन से दिल्ली में नमी भरी पूर्वी हवाएं चल रही थी। मानसून के बादल भी बन चुके थे लेकिन हवाओं के परिवर्तन के कारण बारिश नहीं हो पा रही थी। मंगलवार को वह कसर भी पूरी हो गई। फिर मौसम विभाग ने मानसून के दिल्ली आने की घोषणा कर दी। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई तक बहुत ही हल्की बारिश की उम्मीद हैं।