7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण, नौनिहालों को लगेंगे टीके

45

mission-indradhanush

खूंटी : जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 (mission indradhanush) का पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन इंद्रधनुष 5.0 (mission indradhanush) के तहत नियमित टीकाकरण को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष (mission indradhanush) एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है। सघन मिशन इंद्रधनुष (एमआई) 5.0 कार्यक्रम के तहत जिले में नियमित टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना है। नियमित टीकाकरण में तेजी लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान की सफलता के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक तैयारी की जा रही है। बैठक में उपायुक्त ने मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता के लिए कई निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Weather: सुहाना होगा मौसम, सात दिन तक होगी रिमझिम बारिश

उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान से बच्चों में बीमारी फैलाने वाले वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी। अभियान के दौरान एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है। डीसी ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष (mission indradhanush) विशिष्ट लक्ष्यों पर काम करता है। यह उन क्षेत्रों में प्रभावी होगा जहां नियमित टीकाकरण नहीं होता है। इसमें उन गांवों व टोलों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां नियमित टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों तथा पांच वर्ष तक छूटे हुए बच्चों को दिया जाना है। डब्ल्यूएचओ के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)