Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशविशेष विमान से कोलकाता पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

विशेष विमान से कोलकाता पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

 

कोलकाता: कोविड-19 से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार दोपहर विशेष विमान से कोलकाता पहुंच गई है। वैक्सीन हवाई अड्डे से सेन्ट्रल वैक्सीन सेन्टर को पहुंचा दिया गया।

मंगलवार को अपराहन 1:45 बजे के करीब दमदम हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विशेष विमान से वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। यहां स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन को ट्रक से बाग़बाजार में मौजूद सेंट्रल मेडिकल स्टोर में ले जाया गया है। यहां विशेष तापमान पर इसे संरक्षित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी से पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ेंः-भारतीय टीम को एक और झटका, जसप्रीत बुमराह भी ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर

राज्य में पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग व फ्रंटलाइन के छह लाख कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया गया है।पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार कि ओर से तैयार वैक्सीन डाटाबेस रिकॉर्ड के लिए मोबाइल एप्लीकेशन “को-विन” पर स्वास्थ्य कर्मियों की सूची अपलोड कर दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें