UP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kerala Story’, 12 मई को मंत्रिमंडल के साथ CM योगी देखेंगे फिल्म

0
8

cm-yogi-adityanath

लखनऊः फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को देश के एक और भाजपा शासित राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने मंगलवार को फिल्म ’द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को टैक्स फ्री करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 12 मई को प्रदेश के समस्त मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ जनपद लखनऊ में इस फिल्म को देखेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर के जरिए यूपी में फिल्म ’द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी दी है। सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए ’द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म को देखेंगे। इससे पूर्व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बलिया में एक वार्ता के दौरान यह कहा था कि अगर यूपी में फिल्म ’द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव आएगा तो टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..IPL 2023: रिंकू-रसल के धमाल से KKKR की जीत, 5 विकेट…

उन्होंने सभी बहनों से यह अपील करते हुए कहा था कि वह इसे देखें और समझे कि भारत के एक राज्य में किस तरह से बहनों पर अत्याचार हो रहा है। इससे पूर्व मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म ’द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं कुछ राज्यों में इस फिल्म का विरोध भी रहा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसे प्रदेश में बैन कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को राज्य में बैन करने के पीछे यह तर्क दिया कि इससे बंगाल की शांति भंग हो सकती है। इसलिए यहां शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया है। वहीं तमिलनाडु राज्य में भी इस फिल्म का विरोध करते हुए टिकट कैंसिल कर दिए गए थे। विदित हो कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके निर्माता विपुल अमृतलाल शाह है। फिल्म में केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी को दर्शाया गया है, जिनका धर्मान्तरण करा दिया गया है। वे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो गए। यह फिल्म पांच मई को रिलीज की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)