Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBrahmastra Review: दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’

Brahmastra Review: दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’

नई दिल्लीः अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में बीते दिनों कुछ बड़ी फिल्मों के बुरी तरह पिटने के बाद मेकर्स काफी डरे हुए हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। शुक्रवार को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ को देखने के बाद यूजर सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गये हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे है। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कमेंट करने वालों की राय भी दो मत हैं। कुछ फिल्म की सराहना कर रहे है।

रणबीर और आलिया की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर को यह फिल्म इम्प्रेस नहीं कर पायी और वह इस फिल्म के बाॅयकाॅट की भी मांग कर रहे हैं। यूजर्स का फिल्म को लेकर यह मानना है कि फिल्म को लेकर जितना अच्छा सेटअप तैयार किया गया। उतनी अच्छी फिल्म की पटकथा और डायलाॅग नहीं हैं। हालांकि फिल्म के कुछ दृश्यों ने लोगों को मनोरंजन किया। लेकिन फिर भी यह फिल्म लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकामयाब साबित हो रही है।

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर प्रतिकिया देने वालों की बाढ़ सी आ रही है। भारतीय फिल्म समीक्षक और व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को निराशाजनक बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ब्रह्मास्त्र बेहद निराशाजनक है। वीएफएक्स पर उच्च, सामग्री पर कम, दूसरा हाफ नोजिव्स, ब्रह्मास्त्र एक गेम चेंजर हो सकता था, लेकिन, अफसोस यह एक मौका चूक गया। सभी चमक, कोई आत्मा नहीं।

ये भी पढ़ें..Asia Cup: 1021 दिन बाद कोहली के बल्ले से निकला 71वां…

फिल्म पर कमेंट देते हुए यह यूजर ने लिखा यह फिल्म डिजास्टर की पहचान है। भयानक वीएफएक्स और निर्देशन, एक भी दृश्य रोंगटे खड़े नहीं करता है बल्कि यह आपको पूरे समय में सिरदर्द देने के लिए बाध्य है। फिल्मोग्राफी पर एक धब्बा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि फिल्म में हद से ज्यादा रोमांस, कभी न खत्म होने वाला संवाद, बिना वजह ढेर सारे कैमियो, कन्फ्यूज लग रहे हैं रणबीर कपूर। कुल मिलाकर फिल्म औसत से कम है। वहीं कुछ यूजर फिल्म में एक्टर्स की अदायगी की तारीफ भी कर रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें