Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशचाचा-भतीजे के बीच रार का निर्वाचन आयोग ने निकाला हल, आवंटित किया...

चाचा-भतीजे के बीच रार का निर्वाचन आयोग ने निकाला हल, आवंटित किया चुनाव चिन्ह

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अधिकार के लिए लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही जंग को चुनाव आयोग ने कुछ कम कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने चिराग और पशुपति खेमे की पार्टी को नया नाम दे दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने जमुई के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नाम दिया है और इन्हें हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।

चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम दिया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। अब दोनों ही गुट अपने-अपने नाम और चुनाव चिन्ह के साथ बिहार विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार उतार सकते हैं। उल्लेखनीय है कि लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे को लेकर चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई चल रही थी।

यह भी पढ़ें-फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 36 शिक्षकों…

शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग ने लोजपा का आधिकारिक नाम और चुनाव चिन्ह बंगला को फ्रीज कर दिया था और दोनों ही गुटों को इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। अब लोजपा के दोनों गुट को आयोग ने नया नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। जिसका इस्तेमाल दो गुट होने वाले बिहार विधानसभा के उपचुनाव में करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें