यूपी में भी दिख रहा ‘तौकते’ का असर, बादलों की आवाजाही से मौसम हुआ खुशगवार

31

लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी रविवार को तेज धूप के चलते जबरदस्त गर्मी महसूस की गई, परंतु सोमवार को चक्रवाती तूफान तौकते और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। राजधानी में सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है, लेकिन इसके साथ ही मौसम में गर्मी भी बनी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। इसका असर प्रदूषण पर भी पड़ेगा। मौसम में बदलाव के चलते राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर कम बना हुआ था जिससे लोग राहत महसूस करेंगे। इसके चलते अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य के मुकाबले कुछ अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ेंःमहामारी में लोगों की मदद के लिए बनाई ‘कोविड आर्मी फॉर…

मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार से मौसम एक बार फिर बदलेगा। सोमवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं प्रदेश में कुछ स्थानों में बौछारें भी पड़ सकती हैं। तूफान के चलते प्रदेश में बदली होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके चलते 18-19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बादलों के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर 20 मई को भी बौछारें पड़ सकती हैं।