spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डFilm 'Sky Force' की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट

Film ‘Sky Force’ की कमाई में चौथे दिन आई गिरावट

Film Sky Force : वीर पहरिया और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की खूब चर्चा हो रही है। देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म शुक्रवार 24 जनवरी को रिलीज हुई और वीकेंड पर इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है।

वीर पहाड़िया ने ‘स्काई फोर्स’ से किया डेब्यू         

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया ने ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वीर शिंदे की बेटी स्मृति पहाड़िया और संजय पहाड़िया के बेटे हैं। वीर जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं। वीर, जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति है, ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। दिलचस्प बात यह है कि, उनकी पहली फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

चौथे दिन कमाई में हुई गिरावट  

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की। अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। शनिवार को फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन यानी रविवार 26 जनवरी को छुट्टी के दिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन भी कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ। रविवार को 31.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। 3 दिन में फिल्म ने भारत में 86.40 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 92.90 करोड़ रुपये कमाए। अब चौथे दिन का डेटा सामने आ गया है। चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले सोमवार को 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ेंः- Bihar: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को मिली आजीवन कारावास की सजा

Film Sky Force :  चार दिनों में की कुल 99 करोड़ की कमाई 

फिल्म ने ‘स्काई फोर्स’ के बजट से आधे से ज्यादा की कमाई कर ली है, तो ऐसा लग रहा है कि, फिल्म इस हफ्ते अपनी प्रोडक्शन लागत वसूल कर लेगी। ‘स्काई फोर्स’ का बजट 160 करोड़ रुपये है। ‘स्काई फोर्स’ की चार दिन की कमाई करीब 99 करोड़ रुपये रही है। जल्द ही फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें