Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना के नये मामलों में राहत पर नहीं थम रहा मौतों का...

कोरोना के नये मामलों में राहत पर नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 9 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल नौ हजार, 283 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 437 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार, 949 दर्ज की गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक नये मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में वहां चार हजार, 972 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से 57 मरीजों मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 51 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीच बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर WHO की गंभीर चेतावनी, कहा- यहां हो सकती हैं 7 लाख मौतें

देश में कोरोना के कुल तीन करोड़, 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एक लाख, 11 हजार, 481 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से देश में अबतक तीन करोड़, 39 लाख, 57 हजार, 698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 63 करोड़, 47 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 118 करोड़, 44 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें