लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के राजपुर थानाक्षेत्र में तीन युवकों ने युवती को छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने के दूसरे दिन उसका शव संदिग्धावस्था में फांसी के फंदे से लटकता मिला। युवती का शव फांसी से लटकते मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थानाक्षेत्र के पैलावर गांव में रहने वाले वकील की बेटी मुस्कान (18) ने गांव में रहने वाला प्रांशु, हनी और बाबू पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद तीनों ने घर में घुसकर मुस्कान और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। मुस्कान के परिजनों ने तीनों के खिलाफ राजपुर थाने में तहरीर दी थी, जिस पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था।
यह भी पढ़ेंःयीशू को सूली पर चढ़ाए जाने वाले दिन को क्यों कहा…
इसके अगले ही दिन मुस्कान का शव उसके ही घर में सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला। मुस्कान के परिजनों ने तीनों अभियुक्तों पर उनकी बेटी को जान से मारकर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।