लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के भेड़ीगंधार गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर एक आदिवासी दंपत्ति को सिर मुंडकर गांव में घुमाया गया। घटना दो दिन पहले की है, परंतु यह मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। वहीं, मंगलवार को पीड़ित दंपत्ति थाना पहुंचा और अपना बयान दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लोगों को शक था कि इसी दंपत्ति ने डायन बिसाही के माध्यम से उसे मारा है। इसी मामले को लेकर ग्रामीण दंपत्ति को पकड़कर गांव के बैगा के पास ले गए, जहां बैगा के सलाह पर दंपत्ति का शुद्धिकरण करने की सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों ने पति पत्नी का बाल मुंडन कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया तथा उनका शुद्धिकरण किया। इधर, पीड़ित दंपत्ति का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट भी की है।
ये भी पढ़ें..संगठित आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने की तैयारी, कल समीक्षा बैठक करेंगे डीजीपी
इस संबंध में महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन ने कहा कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस के द्वारा पीड़ित दंपत्ति का बयान दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए टीम भी गठित की गई है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)