प्रदेश बिहार Featured क्राइम

Bihar: सात दिन की दुधमुंही बच्ची को छोड़ दंपति ने नदी में लगाई छलांग, मौत

bihar पूर्वी चंपारणः जिले में एक ह्दयविदारक घटना सामने आयी है। जहां सिकरहना नदी पर बने लालबेगिया घाट पुल से पति-पत्नी ने सात दिन के दूधमुंही बच्ची को अकेला छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। जिससे दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद पुल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद पत्नी के शव बरामद कर लिया है। वहीं अभी तक पति के शव की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले चिरैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत भेड़ियाही के रहने वाले शिवनन्दन जायसवाल की लालबेगिया की रहने वाली मुस्कान के साथ विवाह हुआ था। गर्भवती होने के बाद से मुस्कान अपने मायके में रह रही थी। सात दिन पहले मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी की छठी पर उसका पति शिवनन्दन ससुराल आया था। इस बीच किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया। जिसके चलते दंपति ने पूरा दिन खाना भी नहीं खाया और फिर अचानक दुधमुंही बच्ची को गोद में लेकर घर से निकल पड़े और लालबेगिया पुल पर खड़े हो गये। ये भी पढ़ें..जापान में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, लगे वंदे मातरम... बेटी और दामाद को घर से जाते देख मुस्कान की मां भी उनके पीछे चली गयी। पुल पर भी दंपति की मां से नोकझोंक हो गयी। मां ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ने दुधमुंही बच्ची को मां की गोद में छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। बेटी और दामाद को नदी में छलांग लगाते देख महिला की चीख निकल पड़ी। महिला की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है, जबकि उसके पति शिवनन्दन के शव की तलाश जारी है। चिरैया थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही घटना के कारणों का पता चल जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)