Ayodhya Ram Mandir: रामजन्मभूमि पर मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य शुरू, ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें

0
16

sriram-mandir

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्याः रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य में प्रथम तल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को पहली मंजिल के निर्माण की चार ताजा तस्वीरें जारी की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। निर्माण कार्य में ग्राउंड फ्लोर तैयार होने के बाद प्रथम तल पर पिलर लगाने का काम चल रहा है। मंदिर में कुल 360 खंभे लगाए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर के निर्माण कार्य को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि प्रथम तल पर निर्माण शुरू हो गया है। प्रथम तल पर मंडपों की निर्धारित परिधि में ढाई फीट ऊंची पत्थर की दीवार बनाई गई है। जहां खंभे खड़े किए जाएंगे। जिस तरह ग्राउंड फ्लोर में पिलर के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़कर निर्माण किया गया, उसी तरह इस फ्लोर पर भी निर्माण कार्य किया जाएगा। मंदिर के निर्माण कार्य में ग्राउंड फ्लोर, दरवाजे, खिड़की और फर्श पर मार्बल लगाने के साथ-साथ बिजली की वायरिंग का काम भी बाकी है।

ये भी पढ़ें..मनीष सिसोदिया की केवल 16 लाख की संपत्ति कुर्क, आबकारी नीति…

ग्राउंड फ्लोर पर कुल 160 खंभे लगाए गए हैं। राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर दिसंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाना है। गौरतलब है कि साल 2024 की मकर संक्रांति के बाद श्रीराम लला को भव्य मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित करने की तैयारी चल रही है। उसी दिन से राम भक्तों को सीधे जन्मभूमि पथ से प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के पांच मंडपों में से रंग और नृत्य मंडप का निर्माण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक पूरी तरह हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)