देश Featured

धुंध और प्रदूषण से बेहद खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा, हालात न सुधरने पर बंद हो सकते हैं स्कूल

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा शनिवार को और भी जहरीली हो गई है। एक तरफ लोगों को सांस लेने की तकलीफ होने लगी है तो वहीं आंखों में भी जलन की शिकायतें आने लगी है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 499 तक पहुंच गया। नोएडा में स्थिति और भी गंभीर है। यहां एक्यूआई स्तर 700 से भी अधिक है। यही स्थिति हरियाणा के गुरुग्राम में भी है।

मौसम विभाग के अनुसार हवाओं के मंद पड़ने से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण अगले दो दिनों तक इसी तरह गंभीर श्रेणी में बना रहेगा। पराली जलाने की घटनाओं के बढ़ने से यही स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी। लिहाजा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को घर से न निकलने की सलाह दी है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में धुंध और प्रदूषण की स्थिति में सुधार की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। यदि प्रदूषण खतरनाक स्तर से नीचे नहीं आता है तो यहां स्कूल भी बंद किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-यूपी और पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली...

यही नहीं, भवन निर्माण कार्य और डीजल वाहनों पर भी रोक लगाया जा सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा। साथ ही कोहरा मध्यम रहने का अनुमान लगाया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह आनंद विहार का एक्यूआई 468, आईटीओ का 484, आरके पुरम का 433 और श्री अरबिंदो का 452 था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)