प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

shravasti -accident श्रावस्तीः जिले के इकौना थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम जानवरों को बचाते समय एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार पांच लोग बलरामपुर से नेपालगंज जा रहे थे। इकौना थाना क्षेत्र के सीताद्वार के पास जानवरों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है। मृतकों में वैभव गुप्ता (35), उनकी पत्नी दीपिका गुप्ता (32), तीन साल का बेटा डल्लू गुप्ता, छह महीने की बेटी श्रेया गुप्ता, ममेरा भाई नीलांस गुप्ता (22) और उनकी बहन सुनीति गुप्ता (20) शामिल हैं। ये भी पढ़ें..West Bengal: होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला भाजपा... एएसपी ने बताया कि सीएचसी के डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सभी मृतक नेपाल राष्ट्र के त्रिभुवन चौक के रहने वाले हैं, जबकि कार चालक बहराइच जिले के नानपारा का रहने वाला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान की जा रही है। इस बीच परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कार दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने पीड़ित परिजनों को शव नेपाल ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।उत्तर प्रदेश सरकार ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)