Jaipur Accident: ट्रक के नीचे 4 घंटों तक दबी रही कार, मासूम सहित तीन की मौत

0
49
jaipur-accident

Jaipur Accident: रायसर थाना इलाके में बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच साल की मासूम भी है। एक्सीडेंट के दौरान कार ट्रक के नीचे दब गई। पूरा परिवार करीब चार घंटे तक कार में ही फंसा रहा है। अगर रेस्क्यू समय पर हो जाता तो सभी की जान बच सकती थी।

CI ने दी मामले की जानकारी 

CI महेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, परिवार उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है, हादसे के दौरान मौके पर ही दो युवक सहित एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं युवक की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि, परिवार खाटूश्याम से दर्शन करके वापस लौट रहा था। तभी देर रात रायसर थाना इलाके के बाकी माता कट पर सामने आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई और कार ट्रक के नीचे घुस गई। जिसे कड़ी मशक्त से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: Datia: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दवा व्यवसाई के हत्यारों का किया एनकाउंटर

हादसे की 3 घंटे बाद पहुंची क्रेन 

स्थानीय लोगों ने बताया कि, एक्सीडेंट की जानकारी के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन घायलों को बाहर नहीं निकाला। सभी पुलिस वाले क्रेन आने का इंतजार करते रहे। जबकि, कार में फंसी महिला मदद के लिए अंदर से पुकारती रही। क्रेन मौके पर एक्सीडेंट के करीब तीन घंटे बाद पहुंची। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकाला जा सका जब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)