CG: किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला है बजट, बोले संदीप शर्मा

10

रायपुर (CG): भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को पेश किये गये अंतरिम बजट को सामाजिक न्याय, सर्वसमावेशी विकास और बुनियादी ढांचे की दृष्टि से दूरदर्शी और क्रांतिकारी बताया है। भाजपा की राज्य इकाई ने विकास और जनकल्याण की अवधारणा पर आधारित बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार को बधाई दी है।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि यह बजट किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट है। इस बजट में सरकार की आगामी योजनाएं मुख्य रूप से दलहन और तिलहन फसलों पर फोकस करने की है और इसके साथ ही जब गांव-गांव में किसान दलहन और तिलहन की खेती की ओर बढ़ेंगे तो किसानों की आय में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी। सरकार की नीति है कि आने वाले समय में हमारे देश में तिल का अधिकतम उत्पादन हो, इसलिए सरकार की नीति से किसानों को आर्थिक लाभ होगा।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में 6 हजार 896 करोड़ से सुधरेगी रेलवे की दशा, 32 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

देश को विकास के पथ पर अग्रसर करेगा बजट

उन्होंने कहा कि खाद पर सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी। देश के 11.8 करोड़ किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि किसानों को मिलती रहेगी। बजट में दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के संकेत दिये गये हैं। इससे देश तेल के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा और साथ ही किसान नकदी फसल की ओर बढ़ेंगे। नैनो यूरिया की तरह खाद की नई तकनीक नैनो डीएपी की घोषणा की गई है। यह बजट किसानों के साथ-साथ देश को विकसित भारत की ओर ले जाने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)