Monday, October 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशजंगल से आया भालू घुसा मस्जिद में, दहशत में आये लोग

जंगल से आया भालू घुसा मस्जिद में, दहशत में आये लोग

Lalitpur News : जनपद की तालबेहट कोतवाली अंतर्गत बनी एक मस्जिद में जंगली भालू के घुसने से हड़कम्प मच गया। इस सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भालू को रेस्क्यू किया।

भालू दिखते ही इलाके में मचा हड़कंप 

तालबेहट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, सोमवार की सुबह थाना के सामने बनी एक मस्जिद में जंगल क्षेत्र से भटक कर भालू घुस गया। जंगली भालू के आबादी क्षेत्र में आने की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। भालू के डर से लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गये। जब स्थानीय लोगों मे पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी उसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरु किया।

यह भी पढ़ें-Bhopal Road Accident: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

कड़ी मशक्कत से पकड़ा गया काबू

कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने भालू को रेस्क्यू कर पकड़ा जिसके बाद भालू के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं वन विभाग के कर्मियों ने पकड़े गये भालू को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। वन रेंजर ने जानकारी देते हुए बताया कि, जनपद से सटे हुआ घना जंगल है। जहां जंगल से भटक कर एक भालू तालबेहट इलाके में आ गया था जिसे पकड़ कर वापस जंगल में लेकर छोड़ दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें