Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बीजापुर में नक्सलियों का दुस्साहस, युवक की हत्या कर सड़क पर फेंका...

बीजापुर में नक्सलियों का दुस्साहस, युवक की हत्या कर सड़क पर फेंका शव

dead body
dead body

रायपुर: बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत तर्रेम मार्ग पर नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण संजय ताती उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तर्रेम कुरसम पारा की हत्या कर दी है, पुलिस ने शव के साथ पर्चा भी बरामद किया है। हत्या के बाद शव को तर्रेम मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ 151 सुनील पोस्ट और पेगड़ापल्ली के बीच फेंक दिया गया। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा छोड़कर ग्रामीण पर पुलिस से मेलजोल बढ़ाने और मुखबिरी का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पंहुचकर शव को बासागुड़ा थाना लाया गया है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने नक्सली हत्या की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें..नासिक में बड़ा हादसा, जिंदल कंपनी में फटा बाॅयलर, 12 मजदूर फंसे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम तर्रेम के कुरसम पारा निवासी ग्रामीण युवक संजय ताती का बीती रात नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। संजय के अपहरण के वक्त पत्नी व परिजनों ने नक्सलियों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन नक्सली नहीं माने और आधी रात उठाकर साथ ले गये। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर बेरहमी से हत्या कर शव को तर्रेम मार्ग पर फेंक दिया, सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दिया।

पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव और नक्सली पर्चा अपने कब्जे में लेकर तर्रेम व बासागुड़ा पुलिस द्वारा विवेचना किया जा रहा है। शव को बासागुड़ा लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जायेगा। नक्सलियों ने नववर्ष के पहले दिन हत्या के साथ शुरू कर नक्सल तालीबानी आतंक का संदेश देने का काम किया है, और यह भी बता दिया है कि ग्रामीणों की हत्या और आतंक का दौर जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें