हरिद्वारः देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को वैदिक विधि-विधान के साथ हरिद्वार गंगा में विसर्जित कर दी गयीं। अस्थि विसर्जन उनकी दोनों बेटियों ने वीआईपी घाट पर किया। अस्थि विसर्जन कर्म उनके तीर्थ पुरोहित पं. आदित्य और अभिनव वशिष्ठ ने करवाया।
शनिवार को सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां दिल्ली से उनकी दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी हरिद्वार लेकर पहुंचीं। इस अवसर पर सेना की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी और मातमी धुन बजायी। इसके पश्चात उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद विधि विधान के साथ अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-ACC Asia Cup के लिए भारत अंडर-19 टीम की अगुवाई करेंगे यश
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री स्वमी यतीश्वरानंद, मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मेयर अनीता शर्मा और ऋषिकेश मेयर अनीता ममगांई मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)