Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरिलीज होते ही ओटीटी पर छाई ‘द आर्चीज’, देखें लोगों के रिएक्शन

रिलीज होते ही ओटीटी पर छाई ‘द आर्चीज’, देखें लोगों के रिएक्शन

The Archies -dominated-ott-soon-as-released

 

मुंबईः जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म द आर्चीज (The Archies) आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। द आर्चीज फिल्म के जरिए कई स्टारकिड्स ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत की है। जिसमे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरूख खान की लाडली बेटी सुहाना खान और और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने डेब्यू किया है। सुहाना ने वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया है, आगस्त्य ने आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर ने बेट्टी कपूर, मिहिर अहूजा ने जुगहेड का किरदार निभाया है। अदिति डॉट ने एथेल मुग्स और युवराज ने मेंडा का किरदार निभाया है।

फिल्म की रिलीज से पहले बीते दिन इसकी स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने फिल्म देखी और अपने अपने रिएक्शन भी दिए है। ज्यादातर कलाकारों ने फिल्म और कलाकारों का अभिनय काफी पसंद आया है। हालांकि अब फिल्म को देखने के बाद लोगों के क्या रिएक्शन हैं आइए जानते हैं।

सुभाष घई ने की तारीफ

फिल्म मेकर सुभाष घई ने एक्स (पहेल ट्विटर) पर जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ की काफी तारीफ की है। घई ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे डायरेक्टर जोया अख्तर बहुत पसंद हैं, जो अपनी हर नई अमेजिंग फिल्म से सरप्राइज देना पसंद करती हैं। मैंने #ARCHIE के प्रीमियर में भाग लिया और वह अपनी म्यूजिकल डायनेमिक्स को अमेजिंग तरीके से डिस्प्ले करती हैं, स्टार किड्स और नए टैलेंट के रियल लाइफ परफॉर्मेंस के साथ एक ब्रॉडवे स्टाइल ब्लेसिंग्स।’

दीया मिर्जा ने शेयर किया रिव्यू

‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग में शिरकत करने के बाद दीया मिर्ज़ा ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। दीया ने लिखा, ‘उनकी आवाज़ें चमकदार रोशनी वाली सनबीन हैं। क्योंकि आप कभी भी बदलाव लाने के लिए बहुत छोटे नहीं होते। बहुत पसंद आई, बहुत पसंद आई। यह फिल्म बहुत पसंद आई और मैं आप सभी के इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती।’

ट्रेलर देखने के बाद फिल्म द आर्चीज को देखने के लिए दर्शक उतावले हो रहे थे। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो कई लोगों ने फिल्म देखा और अपने अपने रिएक्शन भी शेयर किए है। कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अपने रिएक्शन शेयर किए है। जिसमे ज्यादातर यूजर्स को फिल्म काफी पसंद आई है। जोया अख्तर की मूवी ‘द आर्चीज’ को सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Revanth Reddy Oath: रेवंत रेड्डी ने ली तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, भट्टी विक्रमार्क बने डिप्टी सीएम

कई यूजर्स को स्टारकिड्स का डेब्यू पसंद आया है और जमकर तारीफ भी की है। यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद कहा कि ये स्टारकिड्स की काफी अच्छी शुरूआत है। वहीं डायरेक्टर जोया अख्तर की भी जमकर तारीफ हुई है। जोया अख्तर बॉलीवुड की ऐसी डायरेक्टर हैं जिन्होंने अब तक जितनी फिल्मों का निर्देशन किया है वो लोगों को पसंद आया है, और एक नई कहानी देखने को मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें