महारानी लक्ष्मीबाई के ऐतिहासिक किले में है प्राचीन शिव मंदिर, शिवरात्रि पर उमड़ते हैं श्रद्धालु

107

jhansi

झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई के ऐतिहासिक दुर्ग में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है। जो आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों भक्त अपने आराध्य महादेव के दर्शन के लिए परिवार सहित उमड़ते हैं। इस दौरान विशाल मेला भी लगता है। बीते साल की तरह इस बार भी त्योहार पर सैलानियों व भक्तों के लिए प्रवेश निशुल्क है।

ये भी पढ़ें..महाशिवरात्रि : श्री काशी विश्वनाथ को लगी हल्दी, राजसी-स्वरूप में श्रृंगार देख श्रद्धालु निहाल

दुर्ग के शंकर गढ़ क्षेत्र में स्थित मंदिर के लिए मान्यता है, कि शिव मंदिर का निर्माण 17 वीं सदी में झांसी के पहले मराठा सूबेदार नारो शंकर ने कराया था। गर्भगृह में शिवलिंग, मां पार्वती, गणेश जी आदि देवता विराजमान हैं। मंदिर के मुख्य गुंबद के चारों कोनों पर एक – एक लघु मंदिर भी है। जो काफी आकर्षक नजर आता है।

मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। इनमें प्रमुख है, तत्कालीन मराठा राजाओं व रानी लक्ष्मीबाई का मंदिर पर विशेष आस्था होना। महारानी नियमित भगवान शिव की पूजा मंदिर में करती थीं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण सहायक अभिषेक ने बताया कि शिव रात्रि पर किला में प्रवेश निशुल्क किया गया है ताकि आमजन मंदिर के दर्शन का लाभ ले सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)