मुंबईः अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ इन दिनों विवादों में छा गई है। सोशल मीडिया पर जहां फिल्म के बॉयकॉट की मुहिम छिड़ी हुई है, वहीं इन सब के बीच मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना ‘मणिके’ रिलीज कर दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही पर फिल्माए गए इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त सिजलिंग केमिस्ट्री देखी जा सकती है।
फिल्म का यह गाना श्रीलंका की फेमस सिंगर योहानी के मशहूर गाने ‘मनिके मगे हिते’ का हिंदी रीमिक्स है। योहानी के साथ इस गाने में जुबिन नौटियाल और सूर्य रगुन्नाथनी ने अपनी आवाजें दी हैं। फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि ‘थैंक गॉड’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..यात्रीगण ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 18 ट्रेनें आज…
वहीं ट्विटर पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है और बॉयकॉट थैंकगॉड ट्रेंड हो रहा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के अवतार में दिखाया गया। कायस्थ समुदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है ऐसे में समुदाय ने ‘थैंक गॉड’ फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के भी आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…