देश Featured

Thanjavur accident: PM मोदी ने तमिलनाडु हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

नई दिल्लीः तमिलनाडु के तंजावुर जिले (Thanjavur accident) में बुधवार की सुबह अप्पार मंदिर (मठ) की एक रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रथ के ओवरहेड पावर केबल से टकरा जाने से दो बच्चों सहित 11 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से देने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..Railway में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये होगी भर्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, तंजावुर (Thanjavur accident) , तमिलनाडु में हुई दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। पीएमओ ने आगे कहा, तंजावुर, तमिलनाडु में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने दुख जतायाराष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने ट्विटर पर तंजावुर ( (Thanjavur accident) ) रथ महोत्सव दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हादसे पर राष्ट्रपति ने एक ट्विटर पोस्ट में लिख, "यह एक अवर्णनीय त्रासदी है कि तंजावुर में मंदिर उत्सव के दौरान बच्चों सहित कई लोग बिजली की चपेट में आ गए। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार की सुबह अप्पार मंदिर (मठ) की एक रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रथ के ओवरहेड पावर केबल से टकरा जाने से दो बच्चों सहित 11 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना कालीमेडु गांव में हुई। यहां रथ ऊपर से गुजर रही ओवरहेड पावर केबल को छू गया, उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अपने गंतव्य तक पहुंचने से ठीक पहले एक सड़क के मोड़ पर रथ लगभग 30 फीट ऊंची बिजली लाइन को छू गया था। सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)