Thane Accident: ठाणे में बड़ा हादसा, ट्रेलर व जीप की भिड़ंत में 6 की मौत

0
28

thane-road-accident

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane accident) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर खडावली फाटा के पास मंगलवार सुबह 8 बजे एक ट्रेलर और जीप के बीच टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए पडघा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आज सुबह जीप यात्रियों को लेकर पडघा से खडावली स्टेशन की ओर जा रही थी। खड़ावली फाटा के पास अचानक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी और ट्रेलर चालक भाग गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद जीप 60 फीट दूर जाकर गिरी, जिसकी चपेट में कुछ राहगीर भी आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Rains: मुंबई समेत कई शहरों में भारी बारिश, देरी से चल रहीं लोकल…

घटना में मृतकों की पहचान चिन्मई विकास शिंदे (15), रिया परदेशी, चैताली सुशांत पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (50) और प्रज्वल शंकर फिरके के रूप में हुई है, जबकि दिलीप कुमार विश्वकर्मा (29) हैं। चेतना गणेश जसे (19), कुणाल ज्ञानेश्वर भामरे (22) समेत आठ घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)