Featured जम्मू कश्मीर क्राइम

कश्मीरी पंडित बिंदरू के बाद, अब आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर की हत्या

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों की गोली का निशाना आम नागरिक बने हैं। श्रीनगर में गुरुवार को आतंकवादियों ने स्कूल के अंदर घुसकार दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के ईदगाह इलाके के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आतंकियो ने दो शिक्षकों पर करीब से गोलीबारी की। जिसमें दोनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इलाके की घेराबंदी के बाद तलाशी ली जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए शिक्षकों में स्कूल की प्रिंसिपल सुपिन्दर कौर और कश्मीरी पंडित शिक्षक दीपक चंद भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..ज़हीर खान: इंजीनियरिंग छोड़ बने स्विंग के किंग, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज

आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जहां हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है। यहां ये दोनों शिक्षक आए हुए थे। सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षकों को आतंकियों ने करीब से सिर में गोली मारी है। स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी। सिख और कश्मीरी पंडित दोनों शिक्षकों की पहचान प्रिंसिपल सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सफा कदल के अलोचीबाग के रहने वाले थे।

बता दें कि एक दिन पहले ही आतंकियों ने कश्मीर में तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें श्रीनगर के बड़े दवा कारोबारी 70 साल के माखन लाल बिंदरू, खाने का स्टॉल लगाने वाले वीरेंद्र पासवान और टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने इन तीनों हत्याओं को महज एक घंटे के भीतर अंजाम दिया था।

डीजीपी ने कहा-दहशत फैलाने के लिए बेगुनाहों की ले रहे जान

डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि घाटी में जो आम नागरिकों पर हमले हो रहे हैं वो पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए किए जा रहे हैं। बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जा रहा है ताकि लोगों का आपस में भाईचारा खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि लगातार इस तरह के हमले हो रहे हैं। डीजीपी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इन हमलों को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)