spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJK: शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकियों ने की गोलीबारी, एक...

JK: शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकियों ने की गोलीबारी, एक की मौत दूसरा गंभीर

target killing

शोपियांः जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को टारगेट किया गया है। शोपियां जिले के चोटिगम इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित भाइयों से पहले उनका नाम पूछा फिर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई रुप से घायल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। पुलिस तथा अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर किया है।

ये भी पढ़ें..J&K: पहलगाम में दर्दनाक हादसा, 39 ITBP के जवानों से भरी बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के चोटिगम इलाके में एक सेब के बाग में काम कर रहे कश्मीरी दो हिन्दू भाइयों पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) सुनील कुमार पुत्र अर्जुन नाथ की मौत हो गई, जबकि उसका भाई पिंटू कुमार घायल हो गया। पिंटू को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले कश्मीरी पंडियों के नाम पूछे गए थे। इसके बाद गोलियां बरसाईं गई हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस हमले की निंदा करते हए जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि ये पाकिस्तानी आतंकियों की कायराना हरकत है। दोषियों को जल्द ही सजा दी जाएगी। वहीं पीपुल्स कांफ्रेंस ने सज्जाद लोन ने कश्मीरी पंडितों पर हुई टारगेट किलिंग को लेकर कहा है कि शोपियां में आतंकियों ने एक और कायराना हमला किया है। हम हिंसा के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।

घाटी में कब-कब हुई टारगेट किलिंग

-4 अगस्त 2022 को पुलवामा में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या की गई थी।
-2 जून को बडगाम में 17 साल के प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी।
-2 जून को राजस्थान के बैंक मैनेजर को आतंकियों ने भून दिया था।
-31 मई को कुलगाम में टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी गई थी।
-25 मई को टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की बडगाम में हत्या।
-24 मई को एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई थी, इस हमले में उनकी 7 साल की बेटी भी घायल हो गई थी।
-17 मई को बारामूला में 52 साल के कारोबारी की हत्या कर दी गई थी।
-12 मई को कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी।
-12 मई को ही एक पुलिसकर्मी रियाज की हत्या की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें