Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकश्मीर घाटीः दो अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकी ढेर, तलाशी...

कश्मीर घाटीः दो अलग-अलग मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगरः कश्मीर घाटी में गुरुवार देर शाम से अभी तक सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। जहां एक ओर शुक्रवार सुबह पुलवामा जिले के अवंतीपोरा त्राल के अंतर्गत नौबुग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार शाम को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के जान मोहल्ला में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। इस दौरान सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार सैन्य अस्पताल में जारी है।

शोपियां में अभी दो अन्य आतंकवादी जिसमें अंसार गजवात-उल-हिंद (एजीएच) का कमांडर इम्तियाज भी शामिल है, अपनी जान बचाने के लिए मस्जिद में शरण लिए हुए है। धार्मिक स्थल को नुकसान न पहुंचे इस कारण सुरक्षाबलों ने मस्जिद के इमाम और आतंकी के भाई को मस्जिद में भेजा लेकिन आतंकवादियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अब आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोपिया में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार व सेना के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अभियान पर नजर रखे हुए हैं।

शोपियां मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों की पहचान इश्तियाक, जाहिद कोका और काशिफ मीर के रूप में हुई है। हालाकि अभी पहचान की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है जाहिद कोका का भाई बुरहान कोका भी एजीएच का कमांडर रह चुका है। वह पिछले साल ही सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। काशिफ मीर बीते माह ही आतंकी बना था। वह हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय रहे आतंकी बुरहान का ममेरा भाई था।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के खिलाफ जंग को मैदान में उतरे सीएम योगी, प्रयागराज-वाराणसी में आज करेंगे समीक्षा बैठक

इसी बीच अवंतीपोरा त्राल के नौबुग इलाके में शुक्रवार सुबह मारे गये आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है। मारे गये दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें