श्रीनगरः घाटी में सेना के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से बौखलाए आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। कश्मीर में शनिवार को आतंकियों ने दो अलग-अगल स्थानों पर गोली मारकर दो आम नागरिकों की हत्या कर दी। मरने वालों में एक बिहार तथा दूसरा उत्तर प्रदेश का निवासी है। आतंकियों ने श्रीनगर में एक गोलगप्पा रेहड़ी लगाने वाले की हत्या कर दी, जबकि पुलवामा में कारपेंटर को मौत के घाट उतार दिया। इन हत्याओं के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों स्थानों तथा इसके साथ के लगते क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें..नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सपा, बसपा के नेता समेत 7 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम श्रीनगर जिले के ईदगाह पार्क के पास बिहार के बांका जिले के परघड़ी गांव का रहने वाले अरविंद कुमार साह रेहड़ी पर गोल गप्पे बेचा रहा था। तभी हथियारों से लैस आतंकी आए और अरविंद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए। अरविंद खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वारदात के तुरंत बाद ईदगाह क्षेत्र को घेरकर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया है।
इस वारदात के कुछ ही देर बाद पुलवामा जिले के लिट्टर क्षेत्र में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सागीर अहमद को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों तथा पुलिस ने उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। सागीर एक कारपेंटर था। क्षेत्र में वह एक मिल में काम करता था। सुरक्षा बलों ने इलाके को घर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)