इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर अब अपने घर में आतंकियों को छुपाने का आरोप लगा है। इन आरोपों के बाद लाहौर पुलिस ने इमरान खान के घर को घेर लिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मचा घमासान हर दिन नया मोड़ ले रहा है। अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि लाहौर के जमान पार्क स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर में 30-40 आतंकवादी छिपे हुए हैं।
इस संबंध में पंजाब सरकार ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को 24 घंटे के भीतर इन आतंकियों को पुलिस को सौंपने को कहा है। यह भी कहा गया है कि अगर इन आतंकियों को पुलिस को नहीं सौंपा गया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस बीच पुलिस ने इमरान खान के घर को घेर लिया है। इमरान के घर के बाहर पुलिस की खबर सुनकर उनके समर्थक भी काफी संख्या में जमा हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..मौसम विभाग की सख्त चेतावनी, राज्य में धूल भरी आंधी मचाएगी…
माना जा रहा है कि 24 घंटे बाद फिर से इमरान के घर पर छापेमारी की जा सकती है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री ने दावा किया कि इमरान के घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना विश्वसनीय खुफिया सूत्रों से मिली थी। जियो फेंसिंग तकनीक से इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने सेना पर हमले के लिए इमरान की पार्टी को भी जिम्मेदार ठहराया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)