यूपी के सीएम को आतंकी पन्नू की धमकी, अयोध्या से तीन खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

0
60

Terrorist Pannu threat to UP CM: खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू का एक ऑडियो मैसेज मिला है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें यूपी पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर उनके खिलाफ झूठा केस बनाने की कोशिश हो रही है। ऑडियो में सीएम योगी को 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जान से मारने की धमकी दी है।

वहीं अयोध्या में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्धों को पकड़ा है। यूपी ATS के मुताबिक, सीएम योगी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई है। यह रिकॉर्डिंग यूनाइटेड किंगडम की लोकेशन से मिली है। फिलहाल, इस मैसेज से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसी जल्द ही गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ करेगी।

पकड़े गए तीनों संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी

गिरफ्तार तीनों संदिग्ध राजस्थान सीकर निवासी शंकर लाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद, प्रदीप पुलिया व राजस्थान झुन्झुन निवासी अजीत कुमार शर्मा हैं। इन तीनों व्यक्तियों से एटीएस पूछताछ कर रही है। 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण-प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर उद्घाटन कार्यक्रम के चलते वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यूपी एटीएस द्वारा विशेष सतर्कता व सुरक्षा अभियान के तहत पूरे अयोध्या को सुरक्षा का अभेद दुर्ग बनाया जा चुका है।

उक्त अभियान के दौरान सूचना मिली कि एक गैंगेस्टर अपने साथियों के साथ सड़क मार्ग से श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या आ रहा है। सूचना मिलते ही यूपी एटीएस की टीम द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से एक संदिग्ध वाहन की पहचान की गई। इसके बाद एटीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक गाड़ी का पीछा किया गया। उक्त संदिग्ध गाड़ी अयोध्या के विभिन्न संवेदनशील स्थानों की रेकी कर रही थी। जब एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी (एचआर51बीएक्स3753) में सवार व्यक्ति त्रिमूर्ति होटल, अयोध्या में जाने लगे तो सतर्कता बरतते हुए, अभियुक्तों को वाहन समेत हिरासत में ले लिया गया।

तीनों की गिरफ्तारी के पश्चात् प्रतिबन्धित संगठन सिक्ख-फॉर-जस्टिस के मुखिया गुरपतवन्त सिंह पन्नू द्वारा इनको अपने प्रतिबन्धित संगठन का सदस्य बताते हुए, इनके समर्थन में एक ऑडियो भी प्रसारित किया है। जिस सम्बन्ध में जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या के लिए चलेंगी 10 रामरथ बसें, साधारण के बराबर होगा किराया

शंकर लाल दुसाद के खिलाफ राजस्थान में सात मामले

राजस्थान में शंकर लाल दुसाद के खिलाफ सात गम्भीर मामले दर्ज हैं। वर्षों फरारी के पश्चात् अभियुक्त शंकरलाल दुसाद वर्ष 2016 में पुलिस के शिकंजे में आया। शंकरलाल दुसाद 21 मार्च 2016 से 15 मई 2023 तक लगभग 7 साल सेन्ट्रल जेल बीकानेर में निरूद्ध था। अभी हाल ही में वो जमानत पर छूटकर वापस आया है। जेल में रहने के दौरान कैदी लखबिन्दर से जान-पहचान हो गयी थी।

कुख्यात गैंगस्टर राजेन्द्र जाट से सम्बंध

शुरूआती जांच में पता चला है कि शंकरलाल दुसाद कुख्यात गैंगस्टर राजेन्द्र जाट उर्फ राजू ठेहट का बेहद करीबी रहा है। गैंगवार में राजू ठेहट के मारे जाने के बाद से उसके गैंग का संचालन शंकरलाल दुसाद ही कर रहा है। शंकरलाल दुसाद द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करके दूसरों के नामों से मेघालय माइनिंग एवं राजस्थान में ट्रांसपोर्ट का कार्य शुरू करने वाला था।

(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)