Shimla: शिमला धमाके में आतंकी कनेक्शन की जांच, NSG ने जुटाए सबूत

0
28

shimla-blast-case

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड के पास एक रेस्तरां में चार दिन पहले हुए धमाके (Shimla Blast Case) के मामले में आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। रविवार को दिल्ली से एनएसजी की टीम ने यहां मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच एजेंसियां ​​इस ब्लास्ट (Shimla Blast Case) की इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि कहीं इसके पीछे कोई आतंकी साजिश तो नहीं है। बीजेपी ने एनएसजी द्वारा इसकी जांच का स्वागत किया है।

दिल्ली से एनएसजी टीम के विशेषज्ञ सुबह-सुबह यहां जांच के लिए पहुंचे और सबूतों के नमूने लिए और हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान विस्फोट स्थल को पूरी तरह से सील कर जांच की गई। इस मौके पर शिमला एसपी समेत राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। धमाके में विस्फोटक पदार्थ की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..Himachal: शिमला, मंडी व कुल्लू में भारी तबाही, नुकसान का जायजा…

हालांकि, शिमला पुलिस ने प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण गैस रिसाव को बताया है और घटना में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल से इनकार किया है। साथ ही इसकी जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है. इस घटना को लेकर शिमला पुलिस ने सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। शिमला पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, हिमाचली रसोई नाम के रेस्टोरेंट के छोटे से किचन में गैस लीक हो गई थी, वहां ऑटो कट डीप फ्रीजर में चिंगारी से गैस ने आग पकड़ ली और फिर जोरदार धमाका (Shimla Blast Case) हुआ।

क्या हुआ था

गौरतलब है कि 18 जुलाई को शाम 7.15 बजे हिमाचल रसोई नाम के रेस्टोरेंट में जोरदार विस्फोट हुआ था। घटना वाले दिन रेस्टोरेंट बंद था। धमाके के बाद रेस्टोरेंट की दीवार ढह गई और पास से गुजर रहे 62 साल के एक बिजनेसमैन पर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट के कारण मॉल रोड और मिडिल बाजार में लगभग 25 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)