इस्लामाबाद: Pakistan में तीन जगहों पर हुए आतंकी हमलों (Terrorist attacks) में सात लोगों की जान चली गई। मृतकों में फ्रंटियर कोर (Frontier Corps) के चार जवान और दो प्राथमिक स्कूल के बच्चे शामिल हैं। ये हमले साउथ वजीरिस्तान अपर (South Waziristan Upper) और खैबर के तिराह में हुए। डॉन अखबार की खबर में सूत्रों के हवाले से इन घटनाओं का ब्योरा साझा किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन हमलों में फ्रंटियर कोर के चार जवानों समेत कम से कम सात लोग मारे गए।
Pakistan के सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
पहला हमला साउथ वजीरिस्तान अपर में तहसील लाधा के करम इलाके में सुरक्षा बलों के बम निरोधक वाहन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किया गया। इसके बाद फायरिंग की गई। ब्योरा के मुताबिक तहसील लाधा के करम इलाके में हुए इस हमले में फ्रंटियर कोर के चार जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्हें वाना के स्काउट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः-समाज में बदलाव के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, बनेंगे बाल संरक्षण गृह
आतंकियों ने वाहन को बनाया निशाना
इन हमलों के साथ ही आतंकियों ने दाजा घुंडई इलाके में एक वाहन में धमाका किया। इस धमाके में आतंकवाद निरोधी विभाग का एक अधिकारी भी मारा गया इसके अलावा दो आम नागरिक घायल हो गए। ख़ैबर की तिराह घाटी में अज्ञात स्थान से दागे गए मोर्टार शेल ने दो बच्चों की जान ले ली। इस हमले में पाँच अन्य लोग घायल हो गए। यह हमला तिराह घाटी के बार कंबर खेल के भूटान शरीफ़ इलाके में हुआ। हमले में मारे गए दोनों बच्चे सरकारी प्राथमिक विद्यालय हाशिम ख़ान कलाय में पढ़ते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)